करनाल निवासी पत्रकार की गिरफतारी पर संगठन ने निष्पक्ष मजिस्ट्रेट जाँच की मांग की।

फरीदाबाद:- हरियाणा मीडिया प्रेस क्लब पत्रकार संगठन फरीदाबाद हरियाणा जिला इकाई के तरफ से फरीदाबाद के पत्रकार संगठन ने मुख्यमंत्री के नाम सीटीएम् को ज्ञापन सौंप कर निष्पक्ष मजिस्ट्रेट जाँच की मांग किया है। पत्रकार संगठन अध्यक्ष जयशंकर सुमन ने बताया की बीते सोमवार को हरियाणा करनाल से पत्रकार आकर्षण उप्पल को बेवजह गिरफतार किया गया है। जिसके वजह से पत्रकार संगठनों में काफी रोष व्याप्त है। पत्रकार जयशंकर सुमन ने बताया की मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पत्रकार आकर्षण उप्पल तहसील में आये दिन हो रहे धांधली के खिलाफ में खबर दिखा रहे थे जिससे वहा के शाशन व प्रशाशन को लगा की वह विरोध में खबर दिखा रहे है फिर उसके बाद वहा के स्थानीय शाशन व प्रशाशन की मिलीभगत से साजिशन फर्जी मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जो की सरासर गलत है। वही मीडिया प्रेस क्लब पत्रकार संगठन के सदस्य तथा इन्डियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया फ़रीदाबाद अध्यक्ष पत्रकार मोहन तिवारी ने कहा की इससे पहले भी पत्रकार आकर्षण उप्पल के उपर हमला भी हो चूका है जिसके चलते मुख्यमंत्री ने हॉस्पिटल पहुँच कर हालात का जायजा भी लिया था। उन्होंने कहा की आये दिन हो रहे पत्रकारों के खिलाफ रंजिशन, शाजिशन झूठी कार्यवाही के खिलाफ पत्रकार संगठन इसकी कड़ी निंदा करती है। पत्रकार निश्चिंत शर्मा ने कहा की इसलिए आज हरियाणा मीडिया प्रेस क्लब पत्रकार संगठन की जिला इकाई निष्पक्ष मजिस्ट्रेट से न्यायिक जाँच की मांग करती है। दर्जनों भर संख्या में मौजूद पत्रकारों ने करनाल पत्रकार आकर्षण उप्पल को गिरफतार किये जाने का विरोध किया है, पत्रकारों ने अपना रोष प्रकट करते हुए कहा है की पत्रकार को जब गिरफ्तार किया गया था जब वह तहसील में रजिस्ट्री न होने पर परेशान व्यक्तियों की समस्याओं को कवर करने पहुंचा था। वही ज्ञापन के दौरान सीटीएम् मान ने कहा की आपकी बात मुख्यमंत्री तक पहुचा कर इस प्रकरण पर जरुर संज्ञान लिया जायेगा। वही इस मोके पर वरिष्ठ पत्रकार जयशंकर सुमन,पत्रकार निश्चिंत शर्मा,अमित ठाकुर,हरकुलिश पाण्डेय, केतन सूरी, बीआर मुराद,केशवा, अमित चौहान, मोहिनी चौधरी, अजीत तिवारी, मोहन तिवारी सहित दर्जनों भर पत्रकार शामिल रहे।