*भारतीय जनता पार्टी के 44 वे स्थापना दिवस पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की भूरि भूरि प्रशंसा की और उनके मार्गदर्शन मे आगे बढ़ने का संदेश दिया ।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री जे पी नड्डा जी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन मे पार्टी ने एक लंबी छलांग लगाई है , ऐसे ही हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का आगे भी मार्गदर्शन मिलने वाला है, करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से उनका हार्दिक अभिनंदन करता हूं और इनको स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं भी देता हूं। मैं यहां मौजूद सभी कार्यकर्ताओं और डिजिटल माध्यम से और इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से जुड़े हुए सभी कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई देता हूं और अभिनंदन करता हूं । जेपी नड्डा जी ने कहा कि अपने व्यस्त समय में से समय निकालकर जब भी जरूरत पड़ी प्रधानमंत्री जी ने पार्टी का मार्गदर्शन किया है, इसलिए मैं एक बार फिर से उनका स्वागत और अभिनंदन करता हूं। भारतीय जनसंघ से भारतीय जनता पार्टी तक की यात्रा बहुत लंबी और संघर्षशील रही। नड्डा जी ने कहा कि हमारे वरिष्ठ नेता जिन लोगों ने अपने खून पसीने से इस पार्टी को सींचा है उनको याद करने का दिन भी है। आज के दिन श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी को याद करना, दीनदयाल उपाध्याय जी को याद करना, कुशाभाऊ ठाकरे जी को याद करना, अटल बिहारी वाजपेई जी को याद करना, लालकृष्ण आडवाणी जी को याद करना, राजमाता विजय राज सिंधिया जी को याद करना इन सब लोगों ने और हमारे बहुत से नेताओं ने मिलकर पार्टी को यहां तक पहुंचाया है, हमारे लिए सौभाग्य का विषय है की पार्टी को उत्कर्ष की स्थिति में पहुंचाने में और एक लंबी छलांग लगाने में प्रधानमंत्री मोदी जी का मार्गदर्शन और योगदान रहा है । नड्डा जी ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हम एक भी पल बैठने वाले नहीं है और देश को और भी आगे ले जाने के लिए हम निरंतर कार्य करते रहेंगे। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में कक्ष से लेकर पूर्वोत्तर तक पार्टी ने सरकारें भी बनाई और लोगों ने पार्टी को सराहा भी और जनता ने भरपूर आशीर्वाद दिया उसी प्रकार जम्मू से लेकर केरल तक भारतीय जनता पार्टी ने अपनी छाप छोड़ी और हमारे करोड़ों कार्यकर्ताओं ने बूथ लेवल पर काम करके पार्टी को स्थापित करने का कार्य किया है। आज हमारे 180000 शक्ति केंद्रों पर भारतीय जनता पार्टी का काम है आज 840000 बूथ पर भारतीय जनता पार्टी का बूथ अध्यक्ष मौजूद है प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हमने उत्तर प्रदेश में और उत्तराखंड में दो बार सरकार बनाई, और गोवा में तीसरी बार सरकार बनाई, आपकी मेहनत और नेतृत्व मे नार्थ ईस्ट में जिस प्रकार से भाइयों का दिल जीता आज मणिपुर में हमने दूसरी बार सरकार बनाई , और अभी अभी जो चुनाव हुए उसमें हमने त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में दूसरी बार सरकार बनाई। आपकी अथक मेहनत से गुजरात में ऑल टाइम रिकॉर्ड तोड़ कर के भाजपा ने सरकार बनाई, आपके मार्गदर्शन में पार्टी ने ना केवल नए आयाम को छुआ बल्कि सेवा भाव से कार्य करने वाली पार्टी बनी, आपके नेतृत्व ने हमें बताया कि कोरोनावायरस काल में किस प्रकार से काम किया जाता है, और एक पार्टी समाज और देश के लिए कैसे समर्पित हो सकती है, और आप के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनी है और दुनिया में पार्टी ने अपनी पहचान पाई है, कई देशों के विभिन्न मंत्रियों ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में आकर भारतीय जनता पार्टी को जानने में रुचि दिखाई है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता देश के आखिरी व्यक्ति तक सभी योजनाओं का लाभ मिल सके यह सुनिश्चित करने में पूरी मेहनत से लगे हुए हैं। आप साल में दो बार मुख्यमंत्रियों की बैठक करके उनका मार्गदर्शन जनता की सेवा के लिए करते हैं। भारतीय जनता पार्टी की सरकार जिन राज्यों में चल रही है उनके अंतिम व्यक्ति तक सभी सुविधाएं पहुंच सके इसकी आप चिंता करते हैं। आपने देश के सभी मेयर को संगठित करके उनका भी मार्गदर्शन जनता की भलाई के कार्यों के लिए किया, जल्दी ही सभी जिला परिषद के अध्यक्षों के साथ जनता की भलाई के लिए रीजन वाइज वर्कशॉप किया जाएगा। एक भारत श्रेष्ठ भारत भारतीय जनता पार्टी का मूल मंत्र है सेवा पखवाड़ा बनाना भारतीय जनता पार्टी का सतत कार्यक्रम बन गया है और इस पखवाड़े में हम 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक हर प्रकार के कार्य करते हैं और समाज की सेवा के लिए पार्टी के कार्यकर्ता अपने आप को जोड़ते हैं। आपके नेतृत्व और मार्गदर्शन में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और मेहनत करेंगे और 2047 तक देश को विकसित देश बनाएंगे। इस प्रकार अपने संवाद को समाप्त करके नड्डा जी ने प्रधानमंत्री जी से संबोधन का आग्रह किया।